views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। ग्राम पंचायत बसेड़ा के अधीन आने वाले गांव खेड़ी आर्यनगर के ग्रामीणों ने अपने गांव को किसी अन्य पंचायत में शामिल करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम यतींद्र पोरवाल और बीडीओ दिनेश मेघवालको ज्ञापन सौंपा और अपनी नाराजगी जाहिर की। गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार से मांग की कि उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन न किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि बिना उनकी राय लिए हुए उनके गांव को किसी अन्य पंचायत में शामिल करना अन्यायपूर्ण है, जिसे वे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने कहा, "हमारी पंचायत बसेड़ा को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। विकास के नाम पर हमें किसी अन्य पंचायत में शामिल करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम न्यायालय की शरण लेंगे। ग्रामीणों ने खेड़ी आर्यनगर को उसकी मूल पंचायत बसेड़ा में ही बनाए रखने की मांग की है।
