1134
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न विद्यालयो में सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार करवाया। चिकारड़ा के ज्योति शिक्षण संस्थान में बालक बालिकाओं को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करवाया गया। वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवन में सूर्य सप्तमी के अवसर पर सोमवार को विद्यालय परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार की गतिनिधि आयोजित की गई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल अहीर- पूर्व सरपंच नाथू सिंह मीणा सहित ग्रामवासियों के साथ विद्यालय के 365 बालक बालिकाओं सहित विद्यालय स्टाफ ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र सोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । शाशिक्षक निर्मल कुमार ने सूर्य उर्जा का महत्व बताते हुए योग क्रियाओ के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार करवाया । आभार कालूलाल मेघवाल ने व्यक्त किया ।