views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव के लिए नामांकन का आज सोमवार को अंतिम दिन है। भाजपा की ओर से दो प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन। वहीं कांग्रेस से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट की उपस्थिति में प्रभु लाल धाकड़ और ओंकार लाल धाकड़ ने दाखिल किए नामांकन। जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम के समक्ष प्रस्तुत किए नामांकन। पांच फरवरी को नामांकन वापसी का है दिन तो वहीं 14 फरवरी को होगा मतदान। वर्तमान बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थी बेगूं पंचायत सीट।
जिला परिषद चुनाव के बाद हो सकता है जिला प्रमुख का भी चुनाव।
पहले सुरेश धाकड़ थे जिला प्रमुख लेकिन विधायक बनने के बाद दे दिया था इस्तीफा। इधर, कांग्रेस ने मनोज धाकड़ को बनाया प्रत्याशी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरू लाल चौधरी, संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा, रणजीत लौट, गोविंद शर्मा, अहसान पठान की उपस्थिति में दाखिल किया नामांकन।