2919
views
views

सीधा सवाल। कपासन। पांचबत्ती चौराहे पर नाला निर्माण की वजह से बसों का आवागमन विगत दिनों से बंद था,यह आवागमन मंगलवार से पूर्व की भांति प्रारंभ हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने बताया कि नगर वासियों की मांग थी कि गुलाब सागर में पानी की आवक बढ़ जाए इसलिए पांच बत्ती चौराहे से श्री रामदेव जी के मंदिर तक एक नाले का निर्माण कराया जाए,उसी के तहत गत दिनों से नाला निर्माण का कार्य चल रहा था। इस वजह से यात्री बसों का आवागमन नगर में पांच बत्ती चौराहे से होकर बंद था,अभी हाल ही में पांच बत्ती चौराहे से लेकर भारतीय स्टेट बैंक तक नाले का कार्य पूरा हो चुका है।कपासन विधायक अर्जून लाल जीनगर के निर्देश पर मंगलवार से सभी यात्री बसें पूर्व की भांति पांच बत्ती चौराहे से होकर प्रारंभ हो जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष सोनी ने सभी व्यापारियों,लारी विक्रेताओं एवं आमजन से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है तथा इस संदर्भ में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक चित्तौड़गढ़ को पत्र के माध्यम से निवेदन किया कि सभी रोडवेज बसों का संचालन कपासन नगर में होकर करने के आदेश जारी करें।