4389
views
views

सीधा सवाल। कपासन। खण्डेलवाल ब्राह्मण समाज कपासन बिलोदा चौकी की बैठक तीर्थस्थल शनि महाराज आली में खण्डेलवाल आश्रम में सम्पन्न हुई।प्रचार-प्रसार मंत्री सत्य नारायण खण्डेलवाल पाण्डोली स्टेशन ने बताया कि खण्डेलवाल ब्राह्मण समाज कपासन बिलोदा चौकी की बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष शंकर लाल पिपलवा कूंथना ने की। मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ खण्डेलवाल ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पूरणमल जगनाड़िया थे। विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय खण्डेलवाल ब्राह्मण समाज के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी भगवान लाल जगनाड़िया, रामेश्वर लाल खण्डेलवाल चिकारड़ा, अम्बालाल शर्मा हिंगवानिया थे।बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर मार्त्यापण कर किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष पूरणमल जगनाड़िया ने खण्डेलवाल आश्रम शनिमहाराज में एक कमरे के निर्माण के लिये 51 हजार रूपये देने की घोषणा की गई। खण्डेलवाल आश्रम शनिमहाराज में देख-रेख हेतु एक व्यक्ति को रखने पर चर्चा की गई। आगंतुक सभी अतिथियों एवं भामाशाहों का स्वागत किया गया। बैठक में बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024-25 में कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर खण्डेलवाल समाज द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष सोहन लाल शर्मा द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।बैठक का संचालन बसंती लाल बील ने किया। आभार अध्यक्ष शंकर लाल पिपलवा ने व्यक्त किया।इस अवसर पर महामंत्री रामेश्वरलाल चोटिया कपासन, उपाध्यक्ष रतनलाल जगनाड़िया रोलिया, गोपाल शर्मा रेवलिया खुर्द, राधेश्याम शर्मा देवरिया सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।