views

सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध टांडा श्याम मंदिर में आस्था और भक्ति का अनूठा उदाहरण देखने को मिला, जब एक श्रद्धालु ने अपनी मन्नत पूर्ण होने पर एक किलो वजनी चांदी की मूर्ति भेंट की।
मंदिर के मुख्य पुजारी भोपाजी देवीलाल गुर्जर ने बताया कि इस मंदिर में भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, और इसके प्रमाणस्वरूप प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां आकर दर्शन करते हैं तथा अपनी इच्छाएं व्यक्त करते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु स्वयं आकर भगवान को भेंट अर्पित करते हैं। इस बार उदयपुर निवासी एवं सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता विष्णु शंकर सोनी ने अपनी मन्नत पूर्ण होने पर लगभग एक लाख रुपये की लागत से बनी सर्पाकार चांदी की मूर्ति मंदिर में अर्पित की। इस मौके पर स्थानीय बूंल सरपंच सोहनलाल गुर्जर सहित अन्य भक्तों ने उनका स्वागत व सम्मान किया। मुख्य पुजारी ने यह भी बताया कि मंगलवार को मंदिर में भव्य माही छठ रात्रि जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसी अवसर पर चांदी की मूर्ति की स्थापना विधि-विधान से की जाएगी। गौरतलब है कि लगभग 800 वर्ष पूर्व स्थापित टांडा श्याम मंदिर आज भक्तों की अपार श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना हुआ है। वर्षभर मंदिर में अनेक धार्मिक आयोजन होते हैं, जिनमें हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते हैं।