3297
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। स्व. नूरुद्दीन बोहरा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को मोहम्मदिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में अब तक 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। इस शिविर का आयोजन स्थानीय सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा "रक्त हमारा - बने किसी के जीने का सहारा" थीम के तहत किया गया। रक्त संग्रहण हेतु आरएनटी ब्लड बैंक, उदयपुर एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, प्रतापगढ़ की टीमें मौजूद रहीं। इस दौरान दाउदी बोहरा मेडिकल टीम, जीवनरक्षक सोसायटी, महावीर इंटरनेशनल, रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
शिविर दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा और अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया गया है।