2898
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नीमच रोड स्थित ताराचंद जी की कुई पर न्यायाधीश चमत्कारी प्रसिद्ध श्री शनि धाम मंदिर में बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित दिनेश जोशी ने बताया कि गुप्त नवरात्रि के अवसर पर शनि महाराज का अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हवन का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम के समापन पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन व हवन में भाग लिया। इस मौके पर नटवरलाल शर्मा, चंद्रशेखर आचार्य, गोपाल माली, पंडित दिनेश शर्मा, प्रदीप कुमावत, पुजारी कमल जोशी आदि मौजूद रहे।