views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। काज़ी पिया दरगाह ट्रस्ट और काज़ी पिया ब्लड फाउंडेशन द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ की छटी के अवसर पर बुधवार को दरगाह परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें १२५ से अधिक मरीज लाभांवित हुए।
काज़ी पिया ब्लड फाउंडेशन के संस्थापक मुबारक खान, सदर रशीद मोहम्मद अब्बासी के नेतृत्व में हाजी सैय्यद दौलत अली, सैय्यद अमानत अली की सरपरस्ती में आयोजित संस्थान के 12 वें चिकित्सा शिविर में 125 मरीज अपनी जांच कराने पहुंचे। जिनकी ब्लड शुगर, बीपी आदि की जांच की गई। इस शिविर में चौधरी हॉस्पीटल सहनवा चौराहा के डॉ. धीरज धाकड़, सांवरियाजी राजकीय चिकित्सालय के यूनानी चिकित्सक डॉ. अंसार मोईनुद्दीन अजमेरी, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. ज्योति धाकड़ ने नर्सिंग कर्मियों की टीम के साथ 32 महिला और 85 पुरुष मरीजों का विभिन्न बीमारियों का उपचार किया। चिकित्सा शिविर का काज़ी पिया दरगाह ट्रस्ट के सैय्यद अमानत अली ने अवलोकन किया। चिकित्सा शिविर में काज़ी पिया ब्लड फाउंडेशन के नायब सदर इमरान अशरफी, महासचिव फरीद कायमखानी, सचिव जफर खान पठान, कार्यालय मंत्री अमजद खान पठान सहित कई सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी।