1659
views
views

सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में किक्रेट ग्राउंड व वॉलीबॉल ग्राउंड बनाने का कार्य प्रारंभ करवाना हैं।महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेक खेल खेले जाते हैं।किन्तु किसी भी प्रकार के ग्राउंड की सुविधा नही है।तथा कुछ समय पहले अजमेर विद्युत निगम द्वारा दोनों ग्राउंड क्रिकेट और वॉलीबॉल की जगह पर विद्युत पोल लगा दिया गए। महाविधायलय प्रशाशन द्वारा कई बार नोटिस भेज उन्हे हटाने के लिए भी कहा गया।किन्तु इस संबंध में विद्युत विभाग द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिसके कारण ग्राउंड का कार्य शुरु नही हो सका है। तथा कई विद्युत पोल तो झज्जर अवस्था में होने के कारण गिर सकते हैं।साथ ही ज्ञापन में अनुरोध किया कि विद्युत पोल को ग्राउंड से हटाकर किसी अन्यत्र जगह या ऐसी जगह लगाया जाए जिससे विद्यार्थियों को हानी अथवा परेशानी ना हो।यदि 5 दिन के अंदर वह विद्युत पोल नहीं हटाए गए तो समस्त छात्र शक्ति उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।