1512
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड की बूंल ग्राम पंचायत में राज्य सरकार के निर्देशानुसार फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन हुआ जिसमे प्रथम दिन आसपास के क्षेत्र से कई किसानों ने भाग लिया। उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा व तहसीलदार अपूर्व गौतम ने दिनांक 5 फरवरी से 7 फरवरी तक तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने बताया की उपखण्ड अधिकारी के आदेशानुसार इस तीन दिवसीय आयोजित शिविर में प्रथम दिवस 75 ई-केवाईसी कम्पलीटेड की गई व 51 फार्मर आईडी जनरेटेड किये गये हालांकि शिविर स्थल पर नेटवर्क की समस्याएं आई जिससे किसानों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। ओटीपी के लिए किसानों को नेटवर्क की तलाश मे मोबाइल को हाथ मे उपर लेकर गुमते हुए देखा गया। दूसरा जागरण के चलते काफी किसान नही पंहुचे जिस कारण उचित लक्ष्य हासिल नही हुआ। इस दौरान सरपंच सोहन लाल गुर्जर सहित ग्राम पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।