views

सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखंड क्षेत्र के कानाखेड़ा गांव में बुधवार रात एक किसान की खेत पर देखरेख के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। थानाधिकारी लादूलाल खटीक ने बताया कि कानाखेड़ा निवासी शंकरलाल गाडरी (50) अपने बेटे कमलेश के साथ रोजाना की तरह खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। सुबह कमलेश ने परिवार को सूचना दी, जिस पर शंकरलाल के भतीजे राधेश्याम और सुरेश मौके पर पहुंचे। खेत के पास बनी टपरी के पास शंकरलाल अचेत अवस्था में पड़े मिले।
घटना की जानकारी गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालसागर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस एएसआई भंवरलाल ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।