6216
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भाजपा चित्तौड़गढ़ की एक बैठक ओछड़ी जिला कार्यालय पर हुई। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं प्रदेश के सीएम के 9 एवं 10 फरवरी को चितौड़गढ़ आगमन को लेकर तैयारियां पर चर्चा हुई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि मातृकुंडिया में जाट समाज की और से नवनिर्मित परशुराम महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं प्रदेश के सीएम शिरकत करेंगे। बैठक में प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने कार्यक्रम को भव्य एवं एतिहासिक बनाने का आव्हान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी विचार रखे। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनानी, मंडल अध्यक्ष विदुषी बिल्लु, भागीरथ चंदेल आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रघु शर्मा ने किया।