views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) ने बड़ी सफलता हासिल की है। सी.बी.एन. की चित्तौड़गढ़ यूनिट ने 502.900 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह अभियान नरेश बुंदेल, IRS, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राजस्थान) के मार्गदर्शन में चलाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर सी.बी.एन. की टीम ने ग्राम तुम्बडिया, तहसील व जिला चित्तौड़गढ़ में दबिश दी। इस दौरान मिठ्ठूलाल पिता रतनलाल गाडरी के बाड़े में खड़ी स्कॉर्पियो और इसुजु गाड़ियों में लोड किए गए 24 कट्टों से डोडाचूरा बरामद किया गया।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 की धारा 8/15 के तहत यह मादक पदार्थ जब्त कर प्रकरण संख्या 04/2025 दर्ज किया गया। इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान और उनके नेटवर्क की गहन जांच जारी है।