1470
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ के ग्राम पंचदेवला में बाल योगी ब्रह्मनंद महाराज के मुखारविंद में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा व सप्तकुण्डिय महायज्ञ के अंतिम दिन विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने भी उपस्थित होकर कथा का लाभ लिया। इस दौरान विधायक आक्या ने बालयोगी ब्रह्मनंद महाराज का आर्शीवाद प्राप्त कर क्षैत्रवासियो की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गब्बरसिंह अहीर, पूर्व मण्डल महामंत्री देवीलाल धाकड़, मोहन लाल कुमावत, जयचंद कुमावत, सरपंच शोभालाल धाकड़, अनिल धाकड़, प्रहलाद कुमावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।