views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर की पन्नाधाय कॉलोनी में बीती रात को एक वन्य जीव दिखाई देने के बाद लोग दहशत में आ गए। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने इस क्षेत्र में पैंथर देखा है। एक सूची टीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें जंगली बिल्ली अथवा पैंथर सावन होने की बात कही जा रही है। पन्नाधाय कॉलोनी के निकट ही गंभीर नदी का किनारा भी है। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पैंथर का मूवमेंट हो। लेकिन संभावना जंगली बिल्ली होने की जताई जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि बीती रात को पन्नाधाय कॉलोनी क्षेत्र में लोगों ने एक वन्य जीव को देखा, जो अंधेरे में पैंथर जैसा दिखाई दिया। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। एक-दूसरे को सूचना की गई तो बड़ी संख्या में लोग पन्नाधाय कॉलोनी में चौराहे पर एकत्रित हो गए। बाद में पुलिस एवं वन विभाग को भी सूचित किया गया। इस पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास के क्षेत्र में तलाश किया तो कोई वन्य जीव दिखाई नहीं दिया। बाद में क्षेत्र की दुकानों एवं मकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले गए। इसमें एक मकान के बाहर की ओर वन्य जीव दिखाई दिया है, जो की बिल्ली से थोड़ा बड़ा और इसकी पूछ भी थोड़ी लंबी थी। ऐसे में लोगों का मानना है कि यह पैंथर शावक हो सकता है। यह पैंथर शावक है इसके आस पास कहीं ना कहीं मादा पैंथर का भी मूवमेंट है। वन विभाग की टीम को भी बुलाया उन्हें भी सीसी टीवी फुटेज दिखाएं। इसमें विशेषज्ञों का मानना है कि यह जंगली बिल्ली हो सकती है। इसके बावजूद भी लोग दहशत में दिखाई दे रहे हैं
पूर्व के वर्षों में रही है पैंथर की मूवमेंट
लोग पैंथर का मूवमेंट इसलिए भी मान रहे हैं कि पूर्व में भी चित्तौड़गढ़ शहर की घनी आबादी में पैंथर पहुंचा था। पन्नाधाय कॉलोनी जिला कलक्टर कार्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। वहीं 200 मीटर की दूरी पर पूर्व में मीरा मार्केट में पैंथर आया था, जो बाद में कोतवाली पुलिस थाने में घुस गया था। इसे कड़ी मशक्कत के बाद में पकड़ा गया था।