views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान प्रदेश आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को आशा सहयोगिनियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार राजकुमार सारेल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि मानदेय 23 हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने, अनुभव के आधार पर एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) का दर्जा देने, और नर्सिंग भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण इसके अलावा, सेवानिवृत्ति अथवा आकस्मिक मृत्यु पर 11 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि, मासिक पेंशन, तथा परिवार की किसी भी महिला को आशा सहयोगिनी बनाए जाने की भी मांग की गई।
आशा सहयोगिनियों ने आशा सॉफ्ट में दर्ज सभी गतिविधियों की प्रोत्साहन राशि को तीन गुना करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से कार्य संबंधी लिखित आदेश मिलने, ऑनलाइन कार्यों के लिए लैपटॉप और स्मार्टफोन उपलब्ध कराने, और ग्रीष्मकालीन-शीतकालीन अवकाश का लाभ न लेने पर मानदेय के अनुपात में भुगतान करने की भी मांग की। इस दौरान संघ की जिलाध्यक्ष मंगला शर्मा, माया भाटी, अलका शर्मा, प्रेमलता शर्मा, मंजू सेन, दुर्गा गंधर्व, निर्मला मेघवाल, अनीता मेघवाल, ममता कुमावत, ज्योति बाला, सीमा बलाई, रेखा मीणा, अनु बावरी, शारदा सहित कई आशा सहयोगिनियां मौजूद रहीं।