views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपगंज में प्रधानाचार्य लालू राम जायसवाल की अध्यक्षता में कैरियर मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया और अपनी रुचियों के अनुसार कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल की। सिविल सेवा क्षेत्र में नरेश कुमार बाबल, रचनात्मक और कलात्मक क्षेत्र में कनिष्का एवं लक्ष्मी, रक्षा क्षेत्र में कैलाश चंद गुर्जर, प्रौद्योगिकी और नवाचार क्षेत्र में भूपेंद्र भाकर, लेखक और कवि के रूप में हर्षल बाबल, शिक्षा क्षेत्र में अनिल कुमार गुर्जर तथा कुलदीप सिंह राठौड़, स्वास्थ्य और कल्याण क्षेत्र में जसवंत सिंह, वित्तीय और निवेश क्षेत्र में बड़ौदा ग्रामीण बैंक गोमाना के मैनेजर, और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए उदयपुर से मिस्टर जूलियन एवं अंकित गायरी ने विद्यार्थियों को कैरियर के विकल्पों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में शारिरिक शिक्षक छगनलाल साहू ने आभार प्रकट किया।