1407
views
views

सीधा सवाल। कपासन। रामस्नेही संप्रदाय के प्रवर्तक और आधाचार्य स्वामी रामचरण जी की 305 वीं जन्म जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संप्रदाय के मुख्य ग्रंथ श्रीमद् वाणी जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
समाज बंधुओ द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा श्री कल्याणराय जी मंदिर चौक से प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में ईडर गुजरात से पधारे संत श्री रामकृपाल जी, श्री रामजसजी और आत्माराम जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।शोभायात्रा संचालन के दौरान मांगी लाल सोमानी अणभेय वाणी को सिर पर धारण कर चल रहे थे, जबकि समाज के लोग चंवर ढोलते चल रहे थे। इस दौरान युवक युवतियों नृत्य नाचते गाते हुए चल रहे थे।शोभा यात्रा पिपली बाजार, लोडकिया चोक, खारी बावड़ी बालाजी, पुराना बस स्टैंड और पांच बत्ती चौराहे से होते हुए श्री रामद्वारा पहुंची।रामद्वारा में संत श्री रामकृपाल जी महाराज ने वाणी जी का पाठ किया। उपस्थित संतों ने अपने प्रवचनों में स्वामी रामचरण जी द्वारा किए गए चमत्कारों का स्मरण करते हुए बताया कि उन्होंने निराश लोगों को निर्गुण भक्ति से जोड़कर सत्य, अहिंसा, दया और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।इस अवसर पर राम द्वारा महिला मंडल ने गौशाला में गायों को हरा चारा खिला गौ सेवा की।इस दौरान विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष राज उर्फ पप्पू विजयवर्गीय,पवन विजयवर्गीय, रामद्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष दामोदर सोमानी,ट्रस्टी सत्य नारायण सोमानी, अनिल सोमानी, प्रहलाद राय डाड, कमलेश डाड आदि मौजूद रहे।