1092
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स नीति के अंतर्गत महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर के निर्देश पर जिले के विभिन्न कार्यालयों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चितौड़गढ़ ने पोस्टर लगाए हैं। चित्तौड़गढ़ के समस्त जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयो में टोल फ्री नंबर 1064 के पोस्टर चिपकाये गये। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया। भ्रष्टाचार के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने बाबत समझाईश की गई।