1092
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच और बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को एसडीएम राजेश सुवालका के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद व्यास ओर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की।साथ ही 65 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके और 30 वर्ष की वकालत पूरी कर चुके अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना की मांग की गई। इस दौरान ज्ञापन में अधिवक्ताओं के लिए विशेष मेडिकल क्लेम और बीमा पॉलिसी की व्यवस्था, न्यायिक कार्य के दौरान टोल टैक्स में छूट ओर नए अधिवक्ताओं को प्रारंभिक पांच वर्षों तक दस रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने की मांग की।इस अवसर पर बार एसोसिएशन कपासन के अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता रूप सिंह राणावत, मोहन लाल गाडरी, लक्ष्मी शंकर जाट, सुरेश बाफना, हिम्मत सिंह, निर्मल मीणा, फिरोज अली,भैरू शंकर गौड़, अभय चपलोत, रमन जाट, शांति लाल, कन्हैया लाल वैष्णव और प्रवीण दाधीच सहित कई प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित रहे।