14553
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ की टीम को तस्करों के खिलाफ कार्यवाही में सफलता हासिल हुई है। नारकोटिक्स की टीम ने चार किलो अफीम बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित बाइक पर अफीम तस्करी कर रहा था।
नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ में निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक डीके सिंह ने बताया कि राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के किए जा रहे सतत प्रयासों के तहत अफीम की खेप पकड़ी है। उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के मार्ग दर्शन में यह कार्यवाही की गई। मुखबिर से चित्तौडगढ यूनिट को सूचना मिली थी। इस पर टीम को चित्तौड़गढ़- कोटा हाईवे पर बस्सी के पास रवाना किया। यहां पर भीलवाड़ा पासिंग एक बाइक आई, जिसे सियालिया बस स्टैंड के पास रुकवा कर तलाशी ली। इसके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद हुई। इस पर मादक पदार्थ को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8/15 के तहत जब्त कर लिया गया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान और नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है। अधीक्षक डीके सिंह ने बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चितौड़गढ़ लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इससे प्रदेश एवं जिले में नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाया जा सके।