2835
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में आने वाले पांचली गांव में दो दिन पूर्व मिले अज्ञात वृद्ध के शव शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल इसके शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। चंदेरिया थाना पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव में वृद्ध का शव मिला था। ग्रामीणों से जानकारी ली तो सामने आया कि यह एक माह पूर्व ही गांव में आया था और मानसिक रूप से विमंदित था। आस पास के गांव वालों को भी शव व फोटो दिखाया लेकिन शिनाख्तगी नहीं हुई। इस पर पुलिस शव शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है। वृद्ध के सिर में चोट भी लगी है, जो गिरने से लगने की बात सामने आई है।