1617
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति की अकस्मात मृत्यु होने पर उनके नामिनी को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
किशोर पुत्र नानालाल मीणा की अचानक मृत्यु हो जाने पर एसबीआई बैंक छोटीसादड़ी द्वारा मृतक के नामिनी को दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया। मृतक किशोर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना बीमा करवाया था, जिसके तहत यह सहायता राशि स्वीकृत की गई। बैंक अधिकारी अरविंद मीणा ने आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर नामिनी को त्वरित क्लेम दिलाने में सहायता की। इस दौरान चेक सौंपने के कार्यक्रम में बैंक प्रबंधक लाखन सिंह, अरविंद मीणा, अजय मीणा, निशांत नंदा, बैंक बीसी महेश माली सहित अन्य बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
बैंक प्रबंधक ने सभी खाता धारकों से प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ उठाने और स्वयं को बीमित करने की अपील की।