2268
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के शिवाजी मार्ग स्थित उपकारागृह का गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश केदारनाथ ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन की गुणवत्ता, बैरकों की व्यवस्था एवं साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान जेल प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में छोटीसादड़ी उपकारागृह में 13 कैदी बंद हैं। न्यायाधीशों ने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने बंदियों से उनके मामलों में नियुक्त अधिवक्ताओं की जानकारी ली और जिनके पास अधिवक्ता नहीं थे, उनके लिए निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन तैयार करवाने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान न्यायाधीशों ने जेल प्रशासन को बंदियों की सुविधा एवं सुधारात्मक उपायों को बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।