1365
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। विद्याभारती संस्थान चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ के जिला सचिव कैलाश चंद्र शर्मा का गुरुवार को छोटीसादड़ी के विद्या निकेतन विद्यालय में प्रवास पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने वंदना सभा में छात्र-छात्राओं को एकात्मस्रोत के श्लोकों का ज्ञान कराया और उनके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्वत, नदियाँ, वीर-वीरांगनाओं की प्रेरक गाथाएँ सुनाईं और ध्यान, योग व एकाग्रता के महत्व को समझाया। परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए योजना पूर्वक तैयारी करने का सुझाव दिया, जिससे विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पूर्ण अंक के साथ प्राप्त कर सकें।
इसके पश्चात आचार्य शिक्षिकाओं की बैठक में उन्होंने नवीन सत्र, नवीन प्रवेश, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, नवाचार, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही प्रधानाचार्य व प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान संस्था प्रधान दिनेश वैष्णव सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।