views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र की बंबोरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए कुल चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि, एक मतदान केंद्र पर मशीन में तकनीकी खराबी आने से मतदान प्रक्रिया में देरी हुई, जिससे मतदाताओं को कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ा। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। एडिशनल एसपी गोपाल लाल हिंडोनिया ने मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें देऊ बाई मीणा और कमला बाई मीणा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। सुबह 10 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
तहसीलदार राजकुमार सारेल ने बताया कि सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक शुरू हो गई थी। हालांकि, एक ईवीएम मशीन में खराबी आ गई थी, जिससे वोट डालने में दिक्कत आई। मशीन के ठीक से काम न करने के कारण मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी मशीन बदल दी, जिसके बाद मतदान पुनः सुचारू रूप से शुरू हो गया। उपचुनाव में कुल 3,179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है। गौरतलब है कि पूर्व सरपंच भूरी बाई मीणा का बीमारी के कारण निधन हो जाने के चलते इस उपचुनाव हो रहा है।