views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाया गया। तथा पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिनेश चंद्र भट्ट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें वर्तमान समय में देश के लिए जीने की आवश्यकता है। देश के उन्नति में हम सभी सहभागी बने।यही पुलवामा शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर विद्यालय के भैया-बहनों के माता-पिता को आमंत्रित करके वंदना सभा में उनके चरण वंदन किया गया तथा आरती की गई और सभी भैया- बहनों से ऐसा संकल्प करवाया गया कि उनके व्यवहार से कभी भी उनके माता-पिता को दुख और तकलीफ ना पहुंचे। वे माता-पिता को सुख पहुंचाने वाले आदर्श बालिक- बालिका बने। अभिभावकों में राजेश काकड़दा व तुलसी काकड़दा, गोपाल शर्मा व सीमा शर्मा,अशोक सोलंकी व मीना सोलंकी तथा सुषमा कसाना उपस्थित थे। अतिथि परिचय विद्यालय के संस्था प्रधानाचार्या ललिता खंडेलवाल ने करवाया तथा स्वागत दीपक कसाना ने किया। आभार सहायक प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन ममता राठौड तथा अनिता मेवाडा ने किया।