1239
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यूनिट हेड देवेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 09 गांव मंे काम कर रहे 12 अंागनवाडी कार्यकर्ताओं और गांव प्रेरकों के लिए प्रोत्साहन सम्मान सामारोह कार्यक्रम आयोजित किया। बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर क्रार्यक्रम के अंतर्गत जिन 12 अंागनवाडी में मातृ और शिशु, कुपोषित बच्चोें और किशोरियोें के पोषण और स्वास्थ्य देखभाल पर कार्य किया जा रहा है। इस के माध्यम से उन सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया, जिनके सहयोग से वर्ष भर मातृ एंव शिशु, स्वास्थ्य के लक्ष्यों को पूरा किया जाता है। साथ ही जो छात्र शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन किए, जो युवा सीएसआर द्वारा चालाया जा रहे सक्षम कार्यक्रम मंे तैयारी कर सरकारी नौकरी व खेल में बेहतर प्रदर्शन किए, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इन सभी कार्यक्रम मंे सहयोग देने वाले जन प्रतिनिधि नगरी व सेमलपुरा के संरपंच व उप संरपंच को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंकुरम क्रार्यक्रम की सीएसआर गतिविधियों के तहत किया गया था। इस दौरान बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड के यूनिट हैड देवेश कुमार मिश्रा, एचआर हैड प्रदीप सिंह बघेल, सीएसआर टीम, महिला एंव बाल विकास की सीडीपीओ रूचि भूकल, समेलपुरा, नगरी, मानपुरा के संरपंच वार्ड पंच और अन्य गणमान्य अतिथी उपस्थित थे। समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और गांव प्रेरकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और अन्य सम्मान प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बिरला की ओर से यूनिट हैड मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हर क्षेत्र में बदलाव लाना है, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य, रोजगार हो या सामाजिक विकास। जैसा कि हम सभी जानते हैं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका इसके प्रथम पायदान हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आप ग्रामीण और महिला एवं बाल विकास विभाग की है और आपके अथक प्रयासों, निरंतर समर्थन और समर्पण के बिना, हम इस कार्य को पूर्ण रूप से नहीं कर पाते। इस पहल से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और गांव प्रेरकों का मनोबल बढ़ेगा, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक समर्पण के साथ निभाएंगे।