1806
views
views
क्षेत्र के किडनी रोगियों को अब निम्बाहेड़ा में ही मिलेगी डायलिसिस की सुविधा- कृपलानी

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय के लिए दो डायलिसिस मशीनों की स्वीकृति जारी की गई, जिनका शुक्रवार को विधायक कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में फीता खोलकर विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने डायलिसिस मशीन की विधिवत पूजा अर्चना की तथा डायलिसिस मशीन संचालकों का मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने कहा कि जिला चिकित्सालय को राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा दो डायलिसिस मशीन एवं एक आरओ यूनिट की सौगात मिली थी, जिसके आज विधिवत शुभारम्भ होने से अब क्षेत्र के किडनी रोगियों को यहां से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम के आरम्भ में जिला चिकित्सालय के कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. आसिफ, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा एवं नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी ने विधायक कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री देवकरण समदानी कमलेश बनवार का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में पश्चिम मण्डल उपाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत, नगर उपाध्यक्ष विमल कोठारी, गोपाल पंचौली, नगर मंत्री धर्मपाल जाट, अजय नागदा, रतन वैष्णव, राहुल वसीटा, अंतरिक्ष साहू, डॉ. नवलराम जांगिड़, नर्सिंगकर्मी भंवर कंडारा, भारत मेनारिया, अकील अहमद, इरशाद अहमद, विनोद टेलर सहित नगरवासी एवं भाजपा पदाधीकारी मौजूद रहे।