1155
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। स्थानीय मां गायत्री गुरुकुलम उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक सच्चा प्रेम दिवस, मातृ पितृ पूजन दिवस बडे धुमधाम के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय अध्यनरत बच्चों के माता पिता ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऋतु चौधरी, मनोज कुमारी सेन, निर्मला चौधरी एवं बड़ी संख्या में अभिभाविकाओं ने मां सरस्वती एवं भगवान श्री राम के श्री विग्रह के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया ।बच्चों ने माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु संगीत, नृत्य, नाटिका, श्लोगन ,कविता श्री राम चरित्र मानस की चौपाइयों का उल्लेख किया जिसमे सुनु जननी सोई सुत बड़भागी ,जो पितु मातु वचन अनुरागी। तनय मातु-पितु तोश निहारा, दुर्लभ जननी सकल संसारा । के सामूहिक गायन आदि विविध विधाओं में अपने भावों की प्रस्तुति अपने माता-पिता के सम्मुख देकर उन्हें गदगद किया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका सुरेखा सिंह राघव ने बताया कि श्रवण कुमार , भगवान श्री राम के देश में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की आज समाज को आवश्यकता क्यों पड़ गई है इसे स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता अग्रवाल एवं सपना सोनी ने किया। विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार सोनी ने माताओं से आग्रह किया की माताएं अपने दैनिक पारिवारिक दिनचर्या एवं व्यवहार द्वारा ही बच्चों को भली प्रकार से सद्गुणों की खान बना सकती हैं। जिससे दिन प्रतिदिन बढ़ते पारिवारिक विघटन एवं वृद्धाश्रमों की संख्या हमारे देश में कम हो सके। बच्चों ने तिलक लगा, पुष्प भेंट कर, आरती एवं प्रदक्षिणा कर ,प्रणाम कर एवं मुंह मीठा करवा कर, माताओं से गले लग कर मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम संपन्न किया इस अवसर पर विद्यालय परिवार से कांता गर्ग, फरजाना मिर्जा, शारदा सेन, रीना कुंवर, सपना कुंवर, ममता सोनी, चांदनी सोनी, कुसुम गौड़, रेखा माली, बसंती बाई वैष्णव, ने संपूर्ण व्यवस्थाओं में सहयोग किया।