views

सीधा सवाल। भूपालसागर। स्थानीय हाइवे स्थित बूंल चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। कपासन की ओर से तेज गति में आ रही वेन्यू कार ने पीछे से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर थानाधिकारी लादूलाल खटीक, एएसआई जमना और कांस्टेबल अक्षय तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक अंकित धाकड़ ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
पुलिस ने की घटनास्थल की जांच पुलिस उपाधीक्षक हरजीलाल यादव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाधिकारी लादूलाल खटीक ने जानकारी दी कि अक्षय पिता महेंद्र कुमार शर्मा निवासी सनवाड़ ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया कि 12 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे विशंबर प्रसाद (62) पिता द्वारका प्रसाद जोशी, निवासी ग्राम पपूरना, थाना खेतड़ी, जिला झुंझुनू, और भूपेश शर्मा पिता संत प्रकाश शर्मा, निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, जिला बांदीकुई, मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन से सनवाड़ जा रहे थे।
इसी दौरान बूंल चौराहे पर पीछे से आ रही वेन्यू कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में विशंबर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भूपेश शर्मा को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने दर्ज किया मामला अक्षय शर्मा ने बताया कि जब वह बूंल चौराहे पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने विशंबर प्रसाद को मृत घोषित किया, जबकि भूपेश शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने एएसआई जमना की देखरेख में मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और लापरवाह चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।