2331
views
views
चिकित्सालय प्रबंधन को सफाई ठेका निरस्त करने के दिये निर्देश
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम को दौरान चिकित्सालय परिसर में स्थित शौचालयों के आकस्मिक निरीक्षण में सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही एवं गंदगी को देख कर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने नाराजगी जताते हुए सफाई ठेका निरस्त करने के निर्देश दिए।
विधायक कृपलानी ने शुक्रवार को पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी के साथ जिला चिकित्सालय के शौचालयों, उद्यान आदि की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर गायनिक वार्ड एवं लेबोरेट्री के समीप निर्मित शौचालयों में पसरी गंदगी पर नाराजगी जताते हुए सफाई ठेकाकर्मी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।