2436
views
views
आरोपियों के कब्जे से 9450 रूपये नकद जब्त

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने कस्बे में घोड़ी दाने पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9450 रूपये नकद जब्त किये हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कानिस्टेबल विरेन्द्र, ज्ञानप्रकाश, राकेश व सुमित कुमार द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर आरोपियों 1. जाकिर पुत्र मोहम्मद सुल्तान जाति (कुजड़ा) मुसलमान उम्र 50 साल निवासी कलन्दरी मस्जिद के पास टाल एरिया निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) 2. सईदुल्ला पुत्र फतेह मोहम्मद जाति पठान मुसलमान उम्र 50 निवासी इन्द्रा कालोनी निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) 3. विजेश पुत्र अशोक जाति खटीक उम्र 35 साल निवासी केची चोराया उदयपुर रोड़ निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) 4. जाकिर पुत्र चांद खां जाति मेव मुसलमान उम्र 40 साल निवासी मेवाती मोहल्ला निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) 5. आमिन पुत्र अब्दुल समद जाति पठान मुसलमान उम्र 35 साल निवासी बापू बस्ती निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) को घोड़ी दानो पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 9450 रूपये नकद जब्त कर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर जुआ अधिनियम में प्रकरण पंजिबद्व किया गया है।