2478
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में ठेला व्यापारी और प्रशासन के बीच चल रहा विवाद शुक्रवार को सुलझ गया। उपखंड कार्यालय की तहसील सभागार में पूर्व यूडीएच मंत्री और वर्तमान विधायक श्रीचंद कृपलानी की मौजूदगी में एसडीएम विकास पंचोली ने ठेला व्यवसायियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। विधायक कृपलानी ने व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि किसी का रोजगार नहीं छीना जाएगा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर की सुंदरता बनाए रखने के लिए मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाना आवश्यक है।
ठेला व्यवसायियों की मांग पर विचार करते हुए एक अंतरिम समाधान निकाला गया। प्रशासन और विधायक ने ठेला व्यवसायियों को बस स्टैंड में बने डिवाइडर के दोनों ओर ठेले लगाने की अनुमति दी है। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक नगरपालिका द्वारा बस स्टैंड में चल रहे अस्थाई प्लेटफॉर्म का टेंडर कार्य पूरा नहीं हो जाता।
बैठक में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, तहसीलदार गोपाल जीनगर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी समेत देवकरण समदानी, गोपाल पंचोली, विशाल सोनी, विजय सिंह राठौड़ और सैकड़ों ठेला व्यवसायी मौजूद रहे।