9975
views
views
सुवाणिया पंचायत में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

सीधा सवाल। बेगूं। चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के वार्ड नं 22 के लिए शुक्रवार को हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 29.12 प्रतिशत मतदान हुआ। इधर सुवाणिया पंचायत में ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार किया गया। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के वार्ड नं 22 के लिए शुक्रवार को 14 ग्राम पंचायतों के 54 मतदान केंद्रों पर 39023 मतदाताओं मे से 11365 (29.12 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इधर सुवाणिया पंचायत के पांच गांवो के मतदाताओं द्वारा गंवार गवारिया जाति को ओबीसी या एससी में शामिल नही करने पर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने बताया कि गंवार-गवारिया बंजारा जाति को वर्षों से जनरल वर्ग में रखा जा रहा है। जिससे इस समाज के विद्यार्थी, किसान और बेरोजगार युवा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। मतदान बहिष्कार की सूचना पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से समझाईश के भी प्रयास किए गए लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। पिछले कुछ दिनों से चल रही उपचुनाव की रंगत शुक्रवार को हुए मतदान दिवस पर मतदान प्रतिशत को देखते हुए फीकी ही दिखाई दी। 14 पंचायतों के 54 बूथों पर शुरु हुए मतदान में सुबह 10 बजे तक 4.54 प्रतिशत और दोपहर 12 बजे तक 11.29 प्रतिशत मतदान हुआ था तथा शाम 5 बजे तक 29.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत कम रहने का एक कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा कृषि कार्य और अफीम लुआई कार्य भी बताया जा रहा है। इधर मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा भी व्यापक प्रबंध किए गए। उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश की मॉनिटरिंग में नायब तहसीलदार विष्णु यादव, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त बेगूं अंजलि सिंह, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा, पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्ण मतदान को लेकर नजर बनाए हुए थे। इस दौरान मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात था।