views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ हेरिटेज दुर्ग व्यवसायी स्वच्छता संगठन ने अपने सफाई अभियान के दूसरे सप्ताह में मीरा मंदिर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की पहल जारी रखी। युवाओं की सक्रिय भागीदारी से क्षेत्र में शेष बची गंदगी को साफ किया गया। संगठन के सदस्यों ने सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए पुरुष एवं महिला शौचालयों के आपशिष्ट निकासी के लिए उचित प्रबंधन किया। इसके तहत एक गड्ढा खोदकर अपशिष्ट का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया गया। महिला शौचालय के खुले मार्ग को हरे नेट से ढककर महिलाओं की सुविधा का भी ध्यान रखा गया।
इसके अलावा, दुर्ग के युवाओं ने अनुपयोगी कँटीली झाड़ियों को काटकर हरे-भरे वृक्षों के आसपास पत्थरों से कच्चे चबूतरे बनाए और उन्हें सफेद रंग से सजाकर सुंदरता बढ़ाने का प्रयास किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जिला कलेक्टर की प्रेरणा से इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी। संगठन के अनुसार, आगामी शुक्रवार को भी प्रातः 8 बजे से सफाई अभियान को जारी रखा जाएगा।