2037
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छत्रिय मराठा समाज की स्थानीय पंचायत द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का 395वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। समाज के अध्यक्ष नरेंद्र राव कांकड़े ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 फरवरी बुधवार को शिवाजी जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा दोपहर बाद 3 बजे गोविंदेश्वर मंदिर से प्रस्थान करके गांधी चौराहा ,अन्नपूर्णा माता मंदिर ,प्रताप चौक, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर होते हुए हिंदू धर्मशाला पहुंचेगी। जहां आयोजित आम सभा में प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाशित एीडाला जाएगा। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा कविता पाठ आदि विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी, साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कांकड़े ने नगर के सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रस्तावित जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा में शरीक होकर संपूर्ण आयोजन को सफल बनाएं।