views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के ईंटों का तालाब ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ। वार्ड नंबर 4 में हुए इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गंगाबाई पत्नी मांगीलाल मीणा ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को 8 वोटों से शिकस्त देकर विजय प्राप्त की। गौरतलब है कि पूर्व उप सरपंच ने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इस उपचुनाव में उन्होंने पुनः भाग्य आजमाया, लेकिन जनता ने उनके प्रयासों को नकार दिया। स्थानीय ग्राम पंचायत ईंटों का तालाब के सरपंच भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सके। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए वार्ड पर कब्जा जमाया। चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को तीन-तीन वोट मिले, जिसके बाद पर्ची के माध्यम से निर्णय लिया गया। इसमें कांग्रेस समर्थित भेरूलाल मीणा को उप सरपंच घोषित किया गया।
कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की इस जीत से ग्राम पंचायत ईंटों का तालाब में हर्ष का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर उपप्रधान विक्रम आंजना, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा, मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच जगदीश प्रसाद मीणा, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष शंभूलाल मीणा, सरपंच बंशीलाल मीणा (भाटखेड़ी), उप सरपंच शंकरलाल मीणा, जीएसएस अध्यक्ष नारायणलाल मीणा, वार्ड पंच मांगीलाल मीणा, गंगाबाई मीणा, मांगीलाल मीणा, कांग्रेस नेता एस.टी. प्रकोष्ठ हरिराम मीणा, प्रभुदयाल मीणा, दीपक मीणा, श्यामलाल मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।