views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़, एचसीजी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अहमदाबाद एवं दक्ष हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में जोड़ प्रत्यारोपण, सर्जरी, जोडों के दर्द, लिगामेंट एवं हड्डी रोग संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु एक विशेष जोड़ रोग परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शनिवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक दक्ष हॉस्पिटल, कुंभा नगर बायपास रोड, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया। इस शिविर में अहमदाबाद के वरिष्ठ जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियांक गुप्ता, डॉ. उमेश चौधरी एवं डॉ. रुशय बेलड़ियां ने अपनी सेवाएँ दीं। दक्ष हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. अभिषेक सनाढ्य एवं उनकी टीम ने समस्त चिकित्सा व्यवस्थाओं का संयोजन किया। इस शिविर में सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए आरजीएचएस,सीजीएचसी एवं ईसीएचएस योजनाओं के तहत कैशलेस जोड़ प्रत्यारोपण सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।इस शिविर के मुख्य संयोजक विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी एवं प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) इंदिरा शर्मा रहे। साथ ही, कार्यक्रम के विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमरकंठ उपाध्याय, पेंशनर प्रकोष्ठ जिला संयोजक सत्यनारायण ओझा, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. अरविंद सनाढ्य, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. हरीश उपाध्याय, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक भूपेश पालीवाल, एवं व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय त्रिपाठी द्वारा वहन की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मंजू शर्मा रहीं, जबकि अध्यक्षता चित्तौड़ मेडिकल कॉलेज के गाइनेकोलॉजिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विप्र फाउंडेशन भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, जिला महामंत्री लोकेश तिवारी एवं महिला जिलाध्यक्ष दया शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले विप्र फाउंडेशन के विवाह योग्य युवक-युवती सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा की विप्र फाउंडेशन टीम की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का समन्वय अहमदाबाद से डॉ. विशाल भट्ट एवं चित्तौड़गढ़ से वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट मोनिका भट्ट द्वारा किया गया। दक्ष हॉस्पिटल की डायरेक्टर प्रतिभा सनाढ्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर मंडल महामंत्री कमलेश त्रिवेदी, वरिष्ठ नागरिक मंच के मदन शर्मा, भीलवाड़ा युवा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास, अभिषेक शर्मा, सूरज शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी अंजू ओझा, सविता जोशी एवं मंजू सुखवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।