1554
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाँतिकुँज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्ति पीठ चितौडग़ढ़ द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का सम्मान समारोह गायत्री शक्ति पीठ चितौडग़ढ़ पर किया गया। इस समारोह में चितौडग़ढ़ जिले एवं चितौडग़ढ़ तहसील के 24-24 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चितौडग़ढ़ जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा थे। दशोरा ने बच्चों से भारतीय संस्कृति से परिचित होने एवं उसे अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक ट्स्टी रमेश चंद्र पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्रदान की। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक सत्यनारायण हेडा ने बताया कि चितौडग़ढ़ जिले में इस वर्ष 42 हजारों से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कोषाध्यक्ष नटवर जागेटिया ने जिला स्तर पर वरीयता सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मार्ग व्यय प्रदान किया। मोहन लाल चुंडावत ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश जोशी ने किया। इस अवसर पर रमाशंकर, शंभू दयाल जायसवाल, फतह सिह देवपुरा, रमाशंकर वेद,कृष्ण गोपाल व्यास एवं माया सोनी आदि ने सहयोग किया।