3738
views
views

सीधा सवाल। कपासन। शहर के मध्य स्थित नाइयों के मोहल्ले में 25 साल की विवाहित महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। महिला की 2018 में कपासन निवासी दुर्गेश राव के साथ शादी हुई थी। पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव ने बताया कि नगर के मध्य स्थित नाइयों के मोहल्ले में 25 वर्षीय विवाहित महिला अन्नु ने दूसरी मंजिल के कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ रतन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।मृतका के भाई राज कुमार राव ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इस कारण वह कई बार ससुराल छोड़कर पीहर आ गई थी। हालांकि सामाजिक स्तर पर समझौता भी हुआ, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।घटना से एक दिन पहले ही अन्नु अपने मौसेरे भाई के साथ ससुराल लौटी थी। जब वे उदयपुर रोड चुंगी नाका स्थित मकान पहुंचे, तो वहां ताला लगा मिला। इसके बाद वह नाइयों के मोहल्ले स्थित पुराने मकान में चली गई।जहां उसने यह कदम उठा लिया।पुलिस उपाधीक्षक हरजी लाल यादव के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।