19257
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला प्रमुख के निर्वाचन का परिणाम आ गया है। गब्बर सिंह अहीर जिला प्रमुख चुने चुने गए हैं, जो निंबाहेड़ा विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के बेहद करीबी माने जाते हैं। परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं तथा विशेष तौर पर निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने नव निर्वाचित जिला प्रमुख को शपथ दिलाई है। साथ ही प्रमाण पत्र भी सौंपा है। इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम भी मौजूद रही।