views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे के 44.790 किलोग्राम अवैध पौधों को जब्त किया है। इस मामले में खेत मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
सीआई प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कारूंडा निवासी खेमराज उर्फ खेमजी पुत्र जयचंद पाटीदार के खेत से यह जब्ती की। पुलिस उपनिरीक्षक नारायणलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, जब उन्हें कारूंडा से चरलिया जाने वाले कच्चे रास्ते के पास गांजे जैसी तेज गंध महसूस हुई। संदेह होने पर पुलिस ने आसपास के खेतों की तलाशी ली, जहां लहसुन की फसल के बीच कुछ संदिग्ध पौधे पाए गए।
स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर खेत का मालिक खेमराज उर्फ खेमजी पाटीदार निकला। पुलिस टीम ने जब इन पौधों की गिनती की तो कुल 40 गांजे के पौधे मिले, जिनका वजन 44 किलो 790 ग्राम था। पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ बिना अनुज्ञापत्र के गांजे की खेती करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण संख्या 40/2025 दर्ज किया गया।