1512
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। पत्रकारों के हित और सुरक्षा को लेकर शनिवार को पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक गंगाजलिया में एक कार्यालय पर आयोजित हुई, बैठक में सरकार की जानकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने और पत्रकार के हितों एवं सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बेगूं प्रेस क्लब का भी गठन किया गया, जिसमें संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार भगवती प्रसाद राव, संयोजक संदीप सुराणा, अध्यक्ष किशन शर्मा, उपाध्यक्ष कमल किशोर माथुर और सोनू खंडेलवाल, महामंत्री मोहित बिल्लू, सचिव महेंद्र धाकड़, कोषाध्यक्ष दीपांशु शर्मा, और प्रवक्ता कुलदीप सिंह राव को नियुक्त किया गया। बेगूं प्रेस क्लब अध्यक्ष किशन शर्मा ने बताया कि पत्रकारों की एक बैठक गगांजलिया में एक कार्यालय पर आयोजित हुई, जिसमें पत्रकार हितों के लिये एक संगठन की आवश्यकता जतायी गई। इस हेतु सर्वसम्मति से यह सहमति बनी कि एक संगठन बनाये जाए, जिसके बैनर से हम सभी पत्रकार जुड़े रहे। पत्रकार सभी एक है, कोई छोटा या बड़ा नही है। किसी का अनुभव कम या ज्यादा हो सकता है, पत्रकार सभी समान है। इस पर सभी की सहमति से बेगूं प्रेस क्लब का गठन किया गया। यह संगठन पत्रकारों के हितो व कर्तव्यों की रक्षा के लिए संगठित होकर काम करेगा। इसके साथ ही जनता की आवाज को निष्पक्ष रूप से उठाते हुए सरकार की जानकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले इस दिशा में कार्य किया जाएगा। बताया गया कि बेगूं प्रेस क्लब की प्रत्येक माह में एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी और आगामी समय में बेगूं प्रेस क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।