views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के शिवाजी मार्ग स्थित हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं और 12वीं की विज्ञान वर्ग की छात्राओं के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के तहत पोस्टर प्रतियोगिता और मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय के प्राचार्य महेश पायक ने बिरला सीमेंट वर्क्स की यात्रा और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और उनकी शैक्षणिक व रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। प्रभारी प्रियंका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएँ अमोली जाटव, हर्षिता प्रजापत, प्रियंका मेघवाल और प्रिया माली रहीं, जिन्हें गर्म खाने का टिफिन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। मानक लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएँ भारती गांछा, दिव्या जणवा, वर्षा मीणा और गरीमा रेगर को गर्म खाने का टिफिन, स्कूल बैग, बैडमिंटन किट, डॉक्यूमेंट फाइल कवर प्रदान किए गए। इसके अलावा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप कॉपी, पेन और पारदर्शी बॉक्स वितरित किए गए।