views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। हडमतिया कुण्डाल के ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपकर अपने गांव को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हडमतिया कुण्डाल को अलग पंचायत बनाया जाना जरूरी है। ग्रामवासियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है, और इसी क्रम में वे लंबे समय से चली आ रही अपनी मांग को फिर से उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि हडमतिया कुण्डाल को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाता है, तो वे अपनी पूर्ववर्ती पंचायत बसेड़ा, पंचायत समिति- छोटीसादड़ी में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह मांग वर्षों पुरानी है, और अब जब सरकार पंचायतों के पुनर्गठन पर कार्य कर रही है, तो हडमतिया कुण्डाल को एक स्वतंत्र पंचायत घोषित करने की मांग की है।