views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के कारुण्डा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को निःशुल्क दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को दांतों की देखभाल और मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। शिविर में डॉ. चित्रा, डॉ. अंजली एवं सहायक सुरेश, दिनेश, मुकेश और अंकित ने प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में छात्रों को दांतों के रखरखाव, सही खानपान और आवश्यक उपचार के संबंध में जानकारी दी।
विद्यालय के आत्माराम पाटीदार, राकेश वर्मा, शुभम चौधरी, नेपाल आंजना, विजय पाटीदार, संगीता शर्मा, ओमप्रकाश धाकड़, सुंदरलाल कुमावत, कृतज्ञ जोशी, सुनीता सुथार, निर्मला टेलर, ललिता धाकड़, अभय कुमार मीना, शांति शर्मा सहित कई शिक्षकों और स्टाफ ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग दिया।
विद्यालय के प्रथम सहायक सुरेश चंद्र पाटीदार ने विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ दिलाने पर आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान जिन विद्यार्थियों के दांतों की स्थिति उत्कृष्ट पाई गई, उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में लकी तेली, महिपाल प्रजापत, एकलव्य सेन, मदन गायरी आदि शामिल थे। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को विशेष दंत चिकित्सा की आवश्यकता थी, उन्हें डेंटल केयर, छोटीसादड़ी में आकर निःशुल्क परामर्श एवं उपचार का आश्वासन दिया गया। शिविर का संचालन नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया गया।