views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। धनोरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, धनोरा निम्बाहेड़ा में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 274 दुग्धदाता सदस्यों को बोनस के रूप में 14 लाख 7 हजार 110 रुपये की राशि वितरित की गई। इसके अतिरिक्त, विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिए गए।
पशु क्रय अनुदान योजना में 16 सदस्यों को प्रति सदस्य 10 हजार रुपये, सामान्य मृत्यु बीमा योजना में 2 सदस्यों को प्रति सदस्य 40 हजार रुपये, सरस लाड़ली योजना में 3 सदस्यों को 11 हजार रुपये की एफडीआर, आगजनी योजना के तहत 3 सदस्यों को प्रति सदस्य 10 हजार रुपये, वंडर सीमेंट द्वारा सहयोग के तहत 325 सदस्यों को प्लास्टिक की केतली प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का पाउडर प्लांट स्वीकृत हुआ था, जिसे वर्तमान सरकार ने निरस्त कर दिया है। डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व में दुग्ध संकलन 2,35,000 लीटर प्रतिदिन था, लेकिन राजनीतिक द्वेषता एवं दुग्ध खरीद दरों में कमी के कारण यह वर्तमान में घटकर 1,05,000 लीटर प्रतिदिन रह गया है। समारोह में छोटीसादड़ी के पूर्व प्रधान गोपाल आंजना, डेयरी डायरेक्टर शंकरलाल जाट, समिति उपाध्यक्ष रतनलाल जाट, यूनियन अध्यक्ष मोहन जाट, ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश जाट, फलवा सरपंच भोपराज टांक, करुंडा पूर्व सरपंच गोपाल जाट, नन्नाना सरपंच ओंकार जाट सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा, डेयरी सचिव माधव लाल जाट, हीरालाल जाट, सुरेश सुथार, देवीलाल जाट, गुलाबचंद, मदनलाल, रतनलाल गाडरी, कालुराम सालवी, भगवती लाल, भैरुलाल आमेटा, जगदीश, खुमान सिंह राजपूत, विजय सिंह, बब्बू सिंह, बंशीलाल सहित डेयरी कर्मचारी एवं ग्रामवासी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
समारोह में किसानों को सरकारी योजनाओं एवं दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु नई योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ एवं उपस्थित जनों ने इसे लाभदायक बताया।