views

सीधा सवाल। कनेरा मनोहर खेड़ी मार्ग में स्थित देवदा नाले से बारिश के दौरान आवागमन पूर्ण रूप से अवरूद्ध हो जाता है जिससे क्षैत्र वासियों को प्रति वर्ष बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री चंद कृपलानी द्वारा पुलिया निर्माण कार्य की अनुशंसा पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व जर्जर स्थिति की रपट जैसी छोटी पुलिया के स्थान पर अनेक बड़े पाईप डालकर पानी की निकासी हेतु बेहतरीन पुलिया का रुप दिया जा रहा है। इस पुलिया का निर्माण होने से मनोहर खेड़ी सहित मध्यप्रदेश के नागरिकों को भी बारिश के दौरान अवरुद्ध आवागमन से निजात मिल सकेगी। पुलिया निर्माण में कार्य की गुणवत्ता हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग के आईएन निशा पूर्बिया, जेईएन हेमंत लोढ़ा ने मौके पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया।इस दौरान पूर्व सरपंच गोपाल धाकड़,रोशन लाल धाकड़,सागर मल धाकड़ कोन्ट्रैक्टर , घनश्याम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।